UP News LIVE: यूपी के 75 जिलों के पल-पल की अपडेट… क्राइम से लेकर राजनीति तक. क्या है इस बार यूपी में नवरात्रि पर खास. हर एक खबर पर न्यूज 18 की नजर है. अगर आप भी यूपी के हालचाल जानना चाहते हैं, कहां कब क्या हो रहा, तो इसके लिए कहीं भी मत जाइए, बड़े ही आराम से बस मिनटों में जानें उत्तर प्रदेश के हर जिले की खबर, बस पढ़ते रहें यूपी लाइव ब्लॉग.
Bulandshahr News: गैंगस्टर का बलराम ठाकुर का एंकाउंटर, जयकारों से गूंज उठा गांव
यूपी के बुलंदशहर में एनकाउंटर में ढेर हुए गैंगस्टर बलराम ठाकुर का शव जहांगीराबाद पहुंचते ही नारों की गूंजे सुनाई दी. ‘बलराम ठाकुर अमर रहें’ और ‘बलराम ठाकुर जिंदाबाद’. एम्बुलेंस के पीछे बाइकों और कारों का लंबा काफिला, घर पहुंचते ही भारी भीड़ उमड़ी. बलराम ठाकुर पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती और फिरौती समेत 40 मुकदमे दर्ज थे. गाजियाबाद पुलिस के एनकाउंटर में बलराम ठाकुर मारा गया है. अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य बलराम ठाकुर बताया जाता है. स्थानीय लोगों में बलराम ठाकुर की रोबिनहुड जैसी छवि, सुबह 4 बजे अंतिम संस्कार कराया गया.
Lucknow News: बंगला बाजार में तेंदुए की दहशत, सड़क पार करता दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल
लखनऊ के कैंट क्षेत्र के बंगला बाजार में रविवार भोर एक तेंदुआ नजर आया. कार सवार युवक ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
हरदोई में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, बजरंग दल के हंगामे के बाद 8 गिरफ्तार
यूपी में हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भाऊपुरवा गांव में धर्म परिवर्तन कराने की एक गंभीर और संवेदनशील घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गांव में एक व्यक्ति कथित रूप से बीमारियों का शर्तिया इलाज और झाड़-फूंक का झांसा देकर ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था. इस पूरे घटनाक्रम की भनक जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी, तो आदर्श राजन और नीरज के नेतृत्व में 50 से अधिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. लेकिन इससे पहले कि वे कुछ कार्रवाई कर पाते, मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया. कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद थाना प्रभारी राकेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद कुछ महिलाओं सहित आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
Etah Crime News: 1 दिन से लापता युवक का पड़ोसी के घर मिला शव
उत्तर प्रदेश के एटा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पड़ोसी के बक्से में व्यक्ति का कटा हुआ शव मिला है और घर के लोग फरार है. एक दिन पूर्व घर से लापता व्यक्ति का पड़ोसी के घर में शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. ताला मोहल्ला निवासी जुझार पुत्र करतार सिंह कल से घर से लापता था परिजन खोजबीन कर रहे थे. मोबाइल की लोकेशन से पड़ोसी इंद्रपाल के घर से कटी लाश बक्से से बरामद हुई. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मलावन थाना क्षेत्र की ताल मोहल्ला का यह पूरा मामला बताया जा रहा है.
Ayodhya Navratri: अयोध्या में शारदीय नवरात्र के पहले दिन उड़ी भीड़
यूपी के अयोध्या में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन रामनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ा है. माता सीता की कुलदेवी छोटी देव काली मंदिर पर मां शैलपत्ति पुत्री के स्वरूप की पूजा और अर्चना हो रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु छोटी देव काली मंदिर में दर्शन कर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं. नवरात्रि के मौके पर और रामनगरी में धूम मची है. रामनगरी माता रानी के जयकारों से गूंज रही है.