UP News Live and Updates: अयोध्या में मालगाड़ी के पहिए उतरने से रेलमार्ग प्रभावित हुआ तो वहीं धर्मनगरी में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया. प्रतापगढ़ में गैंगस्टर दंपति की 1.56 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई. कन्नौज में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के बच्चे को अगवा कर लिया, जिसे पुलिस ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद छुड़ाया. हमीरपुर में नातिन से दुष्कर्म करने वाला बाबा पकड़ा गया और जेल अस्पताल के डॉक्टर पर भी कार्रवाई हुई. रायबरेली में तबादला एक्सप्रेस चली. यूपी में अपराध, कार्रवाई और पुलिस की सख्ती से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए आप न्यूज 18 की इस लिंक से जुड़े रह सकते हैं. हम आप तक पल-पल की खबरें पहुंचाएंगे.
गाजियाबाद में महिला कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत
गाजियाबाद के वेव सिटी थाना इलाके में नेशनल हाईवे लाल कुआं के पास ओम साईं फार्म हाउस के सामने स्कूटी पर सवार महिला कांस्टेबल ट्रक की चपेट में आ गई. हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर उसकी मौत हो गई. वेव सिटी पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है.
आगरा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज आगरा पहुंचेंगे. वे दोपहर 2:45 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर आगमन करेंगे. 3:45 बजे ब्रज क्षेत्र कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से वार्ता करेंगे. शाम 5:00 बजे विकास भवन में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. इसके अलावा वे विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. रात्रि में विश्राम करेंगे. 21 सितंबर को सुबह 8 बजे एकलव्य स्टेडियम, सदर में आयोजित नमो मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे.
वाराणसी कचहरी में दरोगा पिटाई विवाद पर सियासी रंग
वाराणसी कचहरी परिसर में दरोगा पिटाई मामले को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर वकीलों पर हो रहे उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है. वहीं, विरोध स्वरूप वकील आज न्यायिक कार्य से विरत हैं. लगातार बढ़ते विवाद से कचहरी का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है.
कुशीनगर में नवागत एसपी केशव कुमार ने संभाला पदभार
कुशीनगर में नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस लाइन में पदभार ग्रहण कर लिया है. केशव कुमार का तबादला अंबेडकर जिले से कुशीनगर के लिए शासन द्वारा किया गया था. वे 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पदभार ग्रहण के दौरान उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे और नवागत एसपी को कार्यभार संभालने की बधाई दी.
हमीरपुर जिला जेल अस्पताल के डॉक्टर पर कार्रवाई, हटाए गए सच्चिदानंद
हमीरपुर जिला जेल अस्पताल के डॉक्टर सच्चिदानंद पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ ने उन्हें पद से हटा दिया है. उनकी जगह अब डॉक्टर दीपक मणि को जेल अस्पताल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बताया जाता है कि मृतक बंदी अनिल द्विवेदी के परिजनों के साथ डॉक्टर सच्चिदानंद ने धक्का-मुक्की की थी. इसके अलावा डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव के निरीक्षण में भी उनकी मनमानी सामने आई थी. इसी आधार पर डीआईजी ने सीएमओ को पत्र भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की थी.
रायबरेली में तबादला एक्सप्रेस, कई थानाध्यक्ष बदले
रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने देर रात पुलिस अधिकारियों के तबादले किए. सलोन कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह को सदर कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं एसपी पीआरओ रहे राधवन सिंह को सलोन कोतवाली प्रभारी बनाया गया. सदर कोतवाली प्रभारी रहे राजेश सिंह का गैर जनपद तबादला कर दिया गया. तबादलों से जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल हुआ है.
अयोध्या में मालगाड़ी के दो पहिए ट्रैक से उतरे, सरयू एक्सप्रेस पर पड़ा असर
अयोध्या में शंटिंग के दौरान नौ डिब्बों की खाली मालगाड़ी को लाइन पर सेटिंग के लिए लाया गया था. इस दौरान वैगन कार्यालय के पास मालगाड़ी के दो पहिए ट्रैक से उतर गए. घटना से सुल्तानपुर-प्रयागराज रेल मार्ग प्रभावित हो गया. रेलवे ने तत्काल इंजीनियरों की टीम मौके पर भेजकर पहियों को ट्रैक पर चढ़ाया और लाइन को क्लियर कराया. देर रात 11:55 पर सरयू एक्सप्रेस को रवाना होना था, जिसे मालगाड़ी की वजह से अस्थायी विलंब झेलना पड़ा. रेलवे ने त्वरित कार्रवाई से मार्ग को सामान्य किया.
प्रेमिका के लिए बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 7 घंटे बाद कराया मुक्त
कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के जाने से नाराज होकर उसके बच्चे को तमंचे के बल पर अगवा कर लिया. बच्चे को छुड़ाने के लिए पुलिस को करीब 7 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. एसओजी और थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बच्चे को सुरक्षित मुक्त कराया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी दीपू को पीठ पर लादकर काबू किया. हाफ एनकाउंटर के दौरान आरोपी घायल हुआ, वहीं एसओजी प्रभारी भी घायल हो गए. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
प्रतापगढ़ में गैंगस्टर दंपति की 1.56 करोड़ की संपत्ति कुर्क
प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मूंदीपुर गांव में पुलिस ने गैंगस्टर दंपति की 1 करोड़ 56 लाख की संपत्ति कुर्क की. कार्रवाई के दौरान जमीन, मकान और कार को कब्जे में लिया गया. गैंगलीडर राजेश मिश्रा पर एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसकी पत्नी रीना मिश्रा पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं. जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एसडीएम और सीओ कुंडा के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई हुई. पुलिस के अनुसार, राजेश मिश्रा गांजा और स्मैक का बड़ा तस्कर है.
अयोध्या में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 12 लड़कियां गिरफ्तार
धर्मनगरी अयोध्या के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित फतेहगंज में पुलिस ने रानी सती गेस्ट हाउस पर आधी रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस से 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के अनुसार, कई वर्षों से इस गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था. सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. खास बात यह है कि गेस्ट हाउस फतेहगंज चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है.