
Last Updated:September 20, 2025, 12:14 IST
UP International Trade Show 2025 : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 25 से 29 सितंबर तक तकनीक, कौशल और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा. यह ट्रेड शो युवाओं और स्टार्टअप्स के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां वे अपने उत्पाद, आइडियाज और कौशल को प्रदर्शित कर सकते हैं और व्यवसाय की नई बारीकियां सीख सकते हैं.
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शोमेरठ : उत्तर प्रदेश का हुनर और आधुनिक तकनीक का संगम इस बार ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा. इस बार की खासियत यह है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से कौशल प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यहां आने वाले लोग न केवल तैयार उत्पाद देख सकेंगे, बल्कि उनकी निर्माण प्रक्रिया को लाइव डेमो के जरिए भी समझ पाएंगे. आयोजकों ने कहा कि सभी स्टाल को आधुनिक तकनीक और नवाचार के साथ इस तरह सजाया जाएगा कि दर्शकों के लिए अनुभव यादगार बने.
साथ ही, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एक विशेष पवेलियन प्रदर्शित करेगा. इस पवेलियन में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन निवेश संभावनाएं और आर्थिक प्रगति प्रमुख रूप से दिखाई जाएगी. इस पहल का उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र को राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में एक अहम भागीदार के रूप में प्रस्तुत करना है.आयोजकों का कहना है कि इस ट्रेड शो से न केवल राज्य के स्टार्टअप्स और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन और संस्कृति के माध्यम से निवेशकों और आम जनता को भी जोड़ने का अवसर मिलेगा.
ट्रेड शो ये युवाओं को रिझाने का प्रयास
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कॉलेज-कैम्पस में जागरूकता अभियान के जरिए छात्रों और युवा उद्यमियों को ट्रेड शो के महत्व के बारे में बताया जा रहा है.स्थानीय प्रशिक्षण प्रदाताओं की मदद से इच्छुक युवाओं का पंजीकरण भी कराया जा रहा है. इसके अलावा, भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की ओर आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 30 सितंबर तक स्किल डिजिटल पोर्टल पर पंजीकरण किया जा सकता है.आयोजकों का कहना है कि यह पहल युवाओं को अपने कौशल और स्टार्टअप आइडियाज को बड़े मंच पर प्रदर्शित करने का मौका देगी और उन्हें व्यवसाय की नई बारीकियां सीखने का अवसर भी मिलेगा.
मेरठ के 53 उद्यमी लगाएंगे स्टॉल
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर मेरठ में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. उद्योग उपायुक्त दीपेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार मेरठ से 53 उद्यमी अपने-अपने उत्पादों का स्टॉल लगाएंगे.उन्होंने कहा कि यह ट्रेड शो युवाओं, नए स्टार्टअप्स और बिजनेसमैन के लिए बेहद फलदायी साबित हो रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल आयोजित शो में मेरठ की ही एक कंपनी को सौ करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था.इस बार भी स्टार्टअप और युवा उद्यमियों को बड़े स्तर पर बाजार और ग्राहकों से जुड़ने का सुनहरा मौका मिलेगा. इससे न केवल कारोबार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय उत्पादों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल होगी.
यूपी के युवाओं के लिए बड़ा मंच
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो इस बार युवाओं के लिए बड़ा मंच बनने जा रहा है. तमाम नए स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा यहां अपना स्टॉल लगाएंगे और अपने आइडियाज को बिजनेस में बदलने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे.ट्रेड शो को लेकर स्टूडेंट्स में भी खासा उत्साह है. विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं इस इवेंट को देखने के लिए पहुंचेंगे, जिससे उन्हें उद्यमिता और कारोबार की नई समझ मिलेगी.मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख तक का लोन लेकर अपनी जिंदगी बदल चुके कई युवा भी इस बार ट्रेड शो का हिस्सा बनेंगे. यहां पहुंचकर वे न सिर्फ अपने अनुभव साझा करेंगे बल्कि बिजनेस की नई बारीकियां सीखकर आगे बढ़ने की तैयारी भी करेंगे.आयोजकों का कहना है कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में युवाओं की भागीदारी से उन्हें भविष्य की दिशा तय करने का बेहतरीन अवसर मिलेगा.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
Location :
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
September 20, 2025, 12:14 IST
तकनीक, कौशल और संस्कृति का संगम, यूपी के युवाओं को मिलेगा बड़ा मंच












