ये है भगवान कृष्ण का प्रिय फूल, मुरली जैसा दिखता और बदलता है रंग!

Last Updated:September 20, 2025, 10:57 IST

गाजीपुर की फूलनपुर मंडी में इस समय एक खास फूल की चर्चा खूब है. कसैली का फूल, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Gomphrena globosa और स्थानीय भाषा में “मुरली फूल” कहा जाता है. ग्रामीण मान्यताओं के अनुसार इसका गोलाकार रूप और गुच्छेदार बनावट श्रीकृष्ण की प्रिय वस्तु मुरली (बांसुरी) की गांठों जैसा प्रतीत होता है.

Ghazipur: गाजीपुर की फूलनपुर मंडी में इस समय एक खास फूल की चर्चा खूब है—कसैली का फूल, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Gomphrena globosa और स्थानीय भाषा में मुरली फूल कहा जाता है. गोलाकार और चमकीले बैंगनी रंग में खिला यह फूल न सिर्फ अपनी सुंदरता बल्कि अपनी टिकाऊ प्रकृति के कारण भी लोकप्रिय है. खास बात यह है कि जब यह फूल या इसकी माला सूखने लगती है तो इसका रंग सफेद हो जाता है, लेकिन उसका आकर्षण और महत्व बरकरार रहता है.

कृष्ण की मुरली की तरह है डिजाइन इसका 

यह फूल पूजा-पाठ में विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है. ग्रामीण मान्यताओं के अनुसार इसका गोलाकार रूप और गुच्छेदार बनावट श्रीकृष्ण की प्रिय वस्तु मुरली (बांसुरी) की गांठों जैसा प्रतीत होता है। इसी वजह से इसे मुरली फूल कहा जाता है. परंपरा है कि दीपावली के समय लक्ष्मी-गणेश की पूजा में यह फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है. यही कारण है कि सितंबर-अक्टूबर के मौसम में इसकी मांग अचानक बढ़ जाती है.

मुरली फूल जो है चार-पांच दिन बाद सफेद रंग का हो जाता है. फूल दीपावली के समय ज्यादा बिकता है. इसका माल बनारस से भी आता है, लेकिन गाजीपुर के आसपास भी इसकी थोड़ी-बहुत खेती होती है. यहां कसैली की मालाएँ ₹5 से ₹10 प्रति पीस बिकती हैं, जबकि थोक बाजार में इनका भाव ₹60 से ₹120 दर्जन तक पहुंच जाता है.

कसैली की खासियत यह भी है कि यह फूल गर्म और सूखे मौसम में भी आसानी से उग जाता है. कम पानी और कम देखभाल में खिलने वाला यह पौधा किसानों के लिए मुनाफे का एक अच्छा विकल्प बन सकता है. चूंकि सूखने के बाद भी इसका रंग लंबे समय तक फीका नहीं पड़ता, इसलिए यह फूल सजावटी कामों और गजरे में भी खूब इस्तेमाल होता है. गोपाल फ्लावर की रुदल देवी कहती हैं यह फूल अगर मार्केट में हमें ₹10 का मिलेगा तो हम 12 मे बेचेंगे,5 का मिलेगा तो 7 में बेचेंगे.

धार्मिक महत्व, टिकाऊ खूबसूरती और स्थानीय लोक-परंपराओं से जुड़कर कसैली का फूल आज गाजीपुर की पहचान बन रहा है. पूजा से लेकर बाजार तक, यह छोटा सा बैंगनी फूल बड़ी भूमिका निभा रहा है.

Location :

Ghazipur,Uttar Pradesh

First Published :

September 20, 2025, 10:57 IST

homeuttar-pradesh

ये है भगवान कृष्ण का प्रिय फूल, मुरली जैसा दिखता और बदलता है रंग!

Source

blboddh@gmail.com

Writer & Blogger

All Posts
Previous Post
Next Post

ताज़ा खबरे

  • All Posts
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • योजनाये
  • राजनीति