
Last Updated:September 20, 2025, 12:24 IST
Monalisa Viral Girl: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा भोंसले ने रुद्राक्ष माला बेचते हुए सुर्खियां बटोरीं. अब तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं और सहारनपुर के मुस्कान लग्जरी सैलून शो में शामिल हुईं. इस दौरान उनके पिता ने उनके केई राज खोले.
अंकुर सैनी/सहारनपुर: महाकुंभ ने कई लोगों की किस्मत बदली. उन्हीं में से एक है मोनालिसा भोंसले है, जो साल 2025 के महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेच रही थीं और उनकी तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें ‘महाकुंभ वायरल गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा. उनकी नीली आँखों और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका भी मिला. लेकिन अब लोगों का मोनालिसा को फिल्मों में देखने का इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि मोनालिसा तीन फ़िल्में कर चुकी हैं और लगभग दो और फिल्मों में आने वाली हैं. यह सब बातें मोनालिसा ने सहारनपुर में हुए मुस्कान लग्जरी सैलून के ब्यूटी शो में बताई. सहारनपुर पहुंची मोनालिसा का मेकअप आर्टिस्ट पूनम बाली ने अपने हाथों से मेकअप किया, इसके बाद मोनालिसा को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी. इस दौरान मोनालिसा ने उनको वायरल करने वाले सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया.
अब कई फिल्मों में नजर आएंगी मोनालिसा
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि जब वह महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने गई. उस समय उन्होंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि एक मामूली सी रुद्राक्ष बेचने वाली लड़की आज यहां तक पहुंच जाएंगी. आज मैं जहां तक भी पहुंची हूं, उसका सारा श्रेय मां गंगा, महाकाल और मां नर्मदा को जाता है. साथ ही सोशल मीडिया वालों को भी धन्यवाद देती हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं उनके प्यार की वजह से हूं. आप सबका प्यार मुझपर बना रहे. महाकुंभ से वायरल होने के बाद मैंने तीन मूवी साइन की है. हैदराबाद, केरल, द डायरी ऑफ मणिपुर इसके साथ ही 3 महीने पहले उनका एक सादगी सांग भी आ चुका है.
मुंबई जाने से बार-बार रोकते रहे पिता
मोनालिसा के पिता जयसिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा था. मोनालिसा जब महाकुंभ में माला बेचने गई थी, उस समय मोनालिसा काफी छोटी थी. मोनालिसा महाकुंभ में वायरल हुई. उसके बाद मोनालिसा को मुंबई से बुलावा आया, लेकिन उस समय उन्होंने मना कर दिया था. तब मोनालिसा ने उनको कहा था कि जो मेरे फैंस हैं मैं उनके लिए कुछ करना चाहती हूं. मुझे पहले भी मौका मिला था और मुझे एक बार फिर से मौका मिल रहा है. इसलिए मुझे प्लीज कुछ बन जाने दो. मैं बार बार मना करता रहा, लेकिन मोनालिसा बोली मुझे कुछ करना है प्लीज जाने दो, अगर मैं कुछ पैसा कमा लूंगी, तो अपने समाज और अन्य समाज के गरीब बच्चों के लिए स्कूल बना लूंगी.
मोनालिसा को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
मुस्कान लग्जरी सैलून की ऑनर मुस्कान बाली ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि हमारे द्वारा सहारनपुर में मेकअप का सेमिनार किया गया, जिसमें बाहर से मेकअप आर्टिस्ट बुलाए गए. इसके साथ ही हमने महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को बुलाया है. द कश्मीर फाइल में मौलवी का रोल करने वाले एक्टर भूपेंद्र तनेजा और सोशल मीडिया पर छाई कल्लो को बुलाया है. बहुत सारी लड़कियों के मेकअप हुए हैं और एक तरीके से कहा जाए तो मेकअप का मेला सा लगा हुआ है, जो लोग बाहर जाकर मेकअप नहीं सीख सकते वह यहां आकर मेकअप सीख सकते हैं. उन्होंने अपने हाथों से मोनालिसा का मेकअप किया और मोनालिसा काफी खूबसूरत दिख रही हैं. मोनालिसा को देखने के लिए लोगों की बाहर भारी भीड़ लगी है.
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें
Location :
Saharanpur,Saharanpur,Uttar Pradesh
First Published :
September 20, 2025, 12:22 IST
महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा आखिर कैसे बनी एक्ट्रेस? पिता ने खोले कई राज












