Last Updated:September 20, 2025, 11:09 IST
UP News: यूपी का फिरोजाबाद शहर कांच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है, यहां घंटाघर के पास चूड़ियों के लिए मार्केट दूर दूर तक फेमस हैं. इस मार्केट में चूड़ियों की खरीददारी करने के लिए फिरोजाबाद से ही नहीं बल्कि देश विदेश से लोग आते हैं.
फिरोजाबाद : यूपी का फिरोजाबाद शहर कांच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है, यहां घंटाघर के पास चूड़ियों के लिए मार्केट दूर दूर तक फेमस हैं. इस मार्केट में चूड़ियों की खरीददारी करने के लिए फिरोजाबाद से ही नहीं बल्कि देश विदेश से लोग आते हैं. लेकिन इस मार्केट में आए दिन जाम जैसे हालात रहते हैं.
यहां घंटों जाम की समस्या रहती है.यहां की ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल खराब है.जिससे यहां आने वाले व्यापारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जाम की वजह से यहां के चूड़ी व्यापारियों को काफी परेशानी भी होती है.
व्यापारियों को होता है नुकसान
फिरोजाबाद की प्रसिद्ध चूड़ी मार्केट गली इमामबाड़ा में सैकड़ों कांच की चूड़ियों की दुकान है. इस मार्केट में थोक की रेट में चूड़ियों की खरीददारी के लिए ग्राहक आते हैं. लोकल 18 ने यहां के व्यापारियों से बातचीत की तो नितिन गोयल ने बताया कि इस मार्केट में सबसे बड़ी समस्या जाम की समस्या है. ई रिक्शा की गलत एंट्री से यहां जाम जैसे हालात बनते हैं.दुकानों के सामने खड़े ग्राहकों को ई रिक्शा की वजह से परेशानी होती है. कई बार ग्राहक अंदर मार्केट में नहीं आ पाते जिससे दुकानदारी पर असर पड़ता है.वही उन्होंने कहा कि पहले छोटे चौराहा से ई रिक्शा के जाने की व्यवस्था थी लेकिन सब भंग है.चूड़ी व्यापारी अपनी परेशानी लेकर अधिकारियों के पास भी गए लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
एक और चूड़ी व्यापारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि इस मार्केट की सबसे बड़ी समस्या ई रिक्शा है.मुख्य मार्ग से ई रिक्शा को चूड़ी मार्केट में एंट्री दी जाती है. गली इतनी बड़ी नहीं है कि एक साथ लोग अंदर बाहर जा सके.अगर ई रिक्शा को इधर आने से रोक दिया जाए तो जाम की समस्या कम हो सकती है.
जाम की वजह से होती है घटनाएं,नहीं होती कोई सुनवाई
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता ने कहा कि यह मार्केट चूड़ियों की मुख्य मार्केट है. यहां पूरे भारत से ग्राहक चूड़ियों को खरीदने के लिए आते हैं. यहां सबसे बड़ी समस्या जाम की है, ग्राहकों को भी आने में दिक्कत होती है. यहां के व्यापारियों के पास बाहर से ग्राहक नहीं आएगा तो फिर माल कैसे बिकेगा.दुकान के सामने ग्राहक खड़ा है और ई रिक्शा अन्दर आया,उधर सामने से भी ई रिक्शा आ गया तो यहां ग्राहक को सामने से हटना पड़ता है और वो ग्राहक कही और चला जाता है. ये हाल रोजाना का है जिससे व्यापारियों को बड़ा नुकसान होता है. वही एक युवा व्यापारी ने कहा कि अगर पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करे तो यहां सब सही हो जाएगा. छोटे चौराहे से ई रिक्शा को निकलने दिया जाए तो जाम की समस्या नहीं रहेगी.
Location :
Firozabad,Firozabad,Uttar Pradesh
First Published :
September 20, 2025, 11:09 IST
चूड़ी बाजार में जाम और ई-रिक्शा से ग्राहक हुए लापता, व्यापारियों ने जताया दुख!